23 Dec 2024
अमेजन के फाउंडर और अरबपति जेफ बेजोस लॉरेन सांचेज़ के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
लेकिन बेजोस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस तरह की खबरों को पूरी तरह झूठा करार दिया है और कहा है कि इन पर विश्वास बिल्कुल भी न करें.
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस कौन हैं और कैसे उन्होंने करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया यह सभी जानते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेजन के फाउंडर कितने पढ़े लिखे हैं और उन्होंने कहां से अपनी पढ़ाई की हुई है. आइए आपको बताते हैं.
जेफ बेजोस का जन्म न्यू मेक्सिको में और पालन पोषण हस्टन में हुआ. साल 1986 में उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
उनका परिवार मियामी, फ्लोरिडा में शिफ्ट हुआ तो बेजोस ने मियामी पामेटो हाईस्कूल में पढ़ाई की.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो हाईस्कूल में थे, तो उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में एक शॉर्ट ऑर्डर लाइन कुक के रूप में भी काम किया.
बेजोस हाईस्कूल में नेशनल मेरिट स्कॉलर और 1982 में सिल्वर नाइट अवार्ड विजेता थे. अपने स्नातक भाषण में बेजोस ने कहा था कि वो उस दिन का सपना देख रहे हैं जब पृथ्वी के लोग अंतरिक्ष का उपनिवेश करेंगे.
1986 में, उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से 4.2 ग्रेड प्वाइंट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.
फिर साल 1994 में उन्होंने अमेजन की शुरुआत की. साल 2018 में इस कंपनी की कुल वर्थ करीब 900 बिलियन डॉलर थी. वहीं, जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर है.