बीच समंदर में यहां शादी करेंगे जेफ बेजोस, 5000 करोड़ बजट, दुनिया देखती रह जाएगी

01 April 2025

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के  सबसे अमीर इंसानों में से एक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) फिर शादी करने जा रहे हैं.

वे अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से इसी साल 26 जून को इटली के वेनिस शहर में एक बेहद शानदार सुपरयॉट पर शादी करेंगे. इस शादी में 600 मिलियन यानी कि भारतीय रुपये में पांच हजार करोड़ से ज्यादा का खर्चा आएगा.

जिस सुपरयॉट पर जेफ बेजोस की शादी होने वाली है वह कोई मामूली यॉट नहीं है. आइए आपको इसकी खासियत बताते हैं.

इस सुपरयॉट का नाम है कोरू (Koru), जिसे डाइकस्ट्रा नेवल आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है.

कोरू सेल की लंबाई 125.82 मीटर है. यह दिखने में काफी खूबसूरत है. इसे हाल ही में जेफ बेजोस के लिए नीदरलैंड डिलीवर किया गया था.

Credit: Getty Images

इसकी अधिकतम गति 17.0 kn (one nautical mile (nm) per hour) है और इसकी क्रूज़िंग गति 15.0 kn है.

इस बोट में दो शक्तिशाली MTU डीजल इंजन लगे हुए हैं.

Credit: Getty Images

इस यॉट में 9 स्टेटरूम हैं. 40 क्रू सदस्यों के साथ 18 मेहमान इसमें आराम से आ सकते हैं.

Credit: Getty Images

इसका कुल वजन 3493.0 ग्रॉस टन (GT) है और इसकी चौड़ाई 17.2 मीटर है.

यह सुपरयॉट तीन मस्तूलों वाली स्कूनर है जिसे स्टील और एल्युमीनियम के सुपरस्ट्रक्चर के साथ बनाया गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह यॉट दुनिया की सबसे बड़ी यॉट है और नीदरलैंड में बनी सबसे लंबी यॉट है.

Credit: Getty Images

दुनिया की सबसे बड़ी यॉट कोरू जेफ बेजोस की ही है. इस यॉट को Oceanco ने बनाया है.