27 SEP 2024
इजरायल के चर्चा में आने के बाद यहूदी धर्म भी खबरों में है. भारत में यहूदियों की संख्या कम होने से लोग इनकी परंपराओं से अनजान हैं.
Credit: Pixabay
सवाल है कि जिस तरह अन्य धर्म के लोग पूजा या आरधना करने के लिए मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर या गुरुद्वारों में जाते हैं, वैसे यहूदी धर्म के लोग कहां जाते हैं?
Credit: Pixabay
यहूदियों में मूर्ति पूजा बैन है, लेकिन पूजा के रुप में प्रार्थना करते हैं. यहूदियों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहते हैं.
Credit: Pixabay
कहा जाता है कि यहूदी धर्म को मानने वाले लोग दिन में तीन बार प्रार्थना करते हैं. प्रार्थना करते वक्त वो जेरूशलम की ओर मुंह करके ही प्रार्थना करते हैं.
Credit: Pixabay
इसके अलावा यहूदी धर्म के लोग कई जगह खबाद हाउस बनाते हैं और भारत में भी कई खबाद हाउस हैं.
Credit: Pixabay
यहां यहूदी धर्म से संबंधित उत्सव, रीति-रिवाजों का आयोजन किया जाता है. साथ ही यहां लोग धर्म के बारे में पढ़ाई करते हैं.
Credit: Pixabay
यहूदी लोग पूजा करते समय सिर पर टोपी जरूर रखते हैं और इस टोपी को किप्पा कहा जाता है.
Credit: Pixabay