09 March 2024
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी वह एग्जाम आयोजित करने की जानकारी दी है, जो पिछले 16 साल से नहीं हुई थी.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए नए नियम लागू करने की भी घोषणा की है. आइये जानते हैं इस परीक्षा के बार में.
दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) आयोजित किया जाता है.
उसी तरह झारखंड में भी पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती थी. पिछले बार जेपीएससी ने साल 2007-08 में झारखंड पात्रता परीक्षा आयोजित की थी.
अब आयोग करीब 16 साल बाद इस परीक्षा (JPSC JET) 2024 आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. जारी नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा मई-जून 2024 में हो सकती है.
जेपीएससी के सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन करने की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in पर जारी की जाएगी.
राज्य सरकार ने इसके लिए नई नियमावली गठित की है जिसके आधार पर यह परीक्षा अब हर साल होगी. नवगठित नियामवली में परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं.
JPSC JET सीबीटी मोड में होगा, 150 MCQ सवाल होंगे जिनमें प्रत्येक सवाल दो अंक का होगा. पेपर-1 में 50 सवाल टीचिंग, जनरल रिसर्च एप्टीट्यूड और रिजनिंग के होंगे, जबकि पेपर-2 विषय आधारित होगा जिसमें 100 सवाल होंगे.
नए नियमों के मुताबिक, आरक्षित वर्ग और 1991 से पहले के उम्मीदवारों को मास्टर्स की डिग्री के मार्क्स में 5% छूट होगी. परीक्षा कुल 43 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.