Job Interview Tips: ऐसे दें अपना परिचय, नौकरी पक्की!

By Aajtak.Education

02 March 2023

एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो इंटरव्यू के सबसे पहले सवाल का सही जवाब देना जरूरी है. इंटरव्‍यूवर आपसे सबसे पहले जो सवाल पूछता है वह है INTRODUCE YOURSELF यानी अपना परिचय दो. जानें जवाब देने का सही तरीका.

अगर आप फ्रैशर हैं, तो सबसे पहले अपना नाम, क्वालिफिकेशन, अचीवमेंट और क्वालिटीज बताएं.

अगर आप एक्सपीरियंस हैं तो अपने काम के बारे में बताएं. साथ ही क्वालिटीज में आप अपने बारे में कुछ मजेदार और अच्छी बातें बताएं.

अगर आपके स्कूल में आपके अच्छे मार्क्स आए हैं, तो वह जरूर बताएं. वहीं अगर आपके मार्क्स कम आए हैं, तो उसका जिक्र ना करें.

खुद का परिचय देने का समय तय करना बहुत जरूरी है. आप अपना परिचय 50-60 सेकंड से 1 मिनट में बताने की कोशिश करें.

वहीं मान लीजिए कि इंटरव्यूवर आपकी बातों में रुचि ले रहा है और आपको और सुनना चाहता तो इसके लिए 2 मिनट का परिचय तैयार कर लें.

Make last line intresting यानी आप अपने बारे में बताते समय अंत में कोई ऐसी इंटरेस्टिंग चीज बोल दें, जिससे इंटरव्यूवर आपसे सवाल करें.

इंटरव्यू देने से पहले शीशे के सामने प्रैक्टिस करना ना भूलें. इससे आपको मालूम चलेगा कि आप अपना परिचय देते समय कैसे दिख रहे हैं. क्या वह फेक तो नहीं लग रहा.