19 Jan 2025
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है.
रेलवे में 32438 पोस्ट पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इसके लिए आवेदन 23 जनवरी, 2025 से आवेदन शुरू हो जाएंगे.
इस भर्ती के माध्यम से लेवल 1 के तहत रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.
पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे.
वहीं, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी और सभी कैटेगरी की महिलाओं को आवेदन शुल्क 250 रुपये लगेगा.
इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा. परीक्षा लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.