कभी भी रिज्यूमे में ना करें ये गलतियां, लगने वाली नौकरी भी हाथ से चली जाएगी

15 Jan 2025

Credit: META

किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले आपको एक रिज्यूमे बनाना होता है. 

इसके बाद आपको उस कंपनी में अपने रिज्यूमे को भेजना होगा. तो चलिए जानते हैं एक अच्छा रिज्यूम तैयार करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

रिज्यूमे में हमेशा आसान भाषा का इस्तेमाल करें, अगर आप टफ शब्दों का  इस्तेमाल करते हैं तो इंटरव्यू से पहले उन शब्दों के मतलब जरुर जान लें.

आसान भाषा का करें इस्तेमाल

रिज्यूमे बनाते समय हमेशा सही फॉन्ट साइज और टाइम्स न्यू रोमन फॉन्ट का इस्तेमाल करें. इस फॉन्ट को रिज्यूमे के लिए स्टैंडर्ड माना जाता है.

फॉन्ट का विशेष ध्यान रखें

कई बार लोगों को लगता है कि अपने रिज्यूमे में ज्यादा स्पेस देंगे तो वो साफ और स्पष्ट लगेगा, लेकिन ऐसा कर आप रिज्यूमे का लुक खराब कर देते हैं.

बिना मतलब स्पेस न दें

कई बार लोग 3-4 पेज का रिज्यूम बना लेते हैं, ऐसा रिज्यूमे कई बार रिक्रूटर को बोर कर देता है. 

लंबा रिज्यूमे न बनाएं

रिज्यूमे में ग्रामेटिकल गलतियां  अक्सर आपका इंप्रेशन खराब कर सकती है. इसलिए रिज्यूमे भेजने से पहले कई बार चेक करें.

ग्रामेटिकल एरर से बचें

अक्सर लोग रिज्यूमे में ऐसी चीजें भी लिख देते हैं, जिनके बारे में उन्हें पता नहीं होता. अगर ऐसी चीजें इंटरव्यू में पूछ ली गई तो आप शर्मिंदा हो सकते हैं.

कभी भी झूठी बात न लिखें

रिज्यूमे में पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगाएं.

पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगाएं