20 Jan 2025
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल पूरा होने वाला है. 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.
ऐसे में जानते हैं कि जो बाइडन को पद छोड़ने के बाद भी अमेरिका की तरफ से कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी.
Image: AFP
अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति अधिनियम (Former Presidents Act) वह मूल अधिनियम है, जिसके तहत पूर्व राष्ट्रपतियों को उनकी राष्ट्र सेवा के लिए कई तरह के लाभ मिलते हैं.
Image: Reuters
आमतौर पर पूर्व राष्ट्रपति को अन्य पूर्व सरकारी कर्मचारियों की तरह ही हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. लेकिन, इसके लिए कम से कम 5 साल तक सरकारी कर्मचारी होना जरूरी है.
Image: AFP
सामान्य तौर पर, यूएस के पूर्व राष्ट्रपति को सालाना पेंशन कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर मिलती, जो 2024 में $246,424 यानी भारतीय करेंसी में 2,04,73,212 के बराबर.
Image: AP
इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति को कुछ स्टाफ भी दिया जाता है. स्टाफ के लोगों को भी सरकारी खजाने में से सैलरी मिलती है.
Image: AFP
यूएस के पूर्व राष्ट्रपति को ऑफिस स्टाफ, सप्लाई, फोन, प्रिंटिंग सप्लाई, ट्रैवल खर्चे, स्वास्थ्य लाभ, सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं.
Image: AFP
साल 2016 से लेकर 2024 तक यूएस के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर $2418000 पेशन के रूप में ले चुके हैं.
इस डेटा के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति को हर साल करीब 280000 डॉलर के करीब पेंशन मिलती है. यह रकम थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है.
Image: AP
वहीं जॉर्ज बुश को पेंशन समेत अन्य भत्ते मिलाकर कुल $3,468000 मिल चुके हैं जो कि ₹2,88,84,84,000 है.
Images: Reuters