एयर फोर्स जॉइन करने के हैं ये 5 बेस्ट तरीके, जानें योग्यता और प्रक्रिया

07 Feb 2025

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force-IAF) में शामिल होने के कई तरीके हैं, जो उम्मीदवार की योग्यता, उम्र और शिक्षा स्तर पर निर्भर करते हैं.

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के कई रास्ते हैं, जो आपकी योग्यता और उम्र पर निर्भर करते हैं. इसमें मुख्य तौर पर तीन ब्रांच होती हैं- फ्लाइंग ब्रांच, तकनीकी ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच.

अगर आप 12वीं के बाद शामिल होना चाहते हैं, तो NDA सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो AFCAT, CDS, और NCC Special Entry आपके लिए सही है.

वहीं, अग्निवीर वायु योजना युवाओं के लिए एक नया ऑप्शन है. आइए वायु सेना में शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझते हैं.

NDA परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. 12वीं पास (फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य) और 16.5 से 19.5 वर्ष तक के उम्मीदवार ये परीक्षा दे सकते हैं.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)

योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा (Mathematics और General Ability Test), SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होता है.

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (फिजिक्स और मैथ्स 12वीं में जरूरी) या बी.टेक/बी.ई. वाले 20 से 24 वर्ष के उम्मीदवार CDS परीक्षा परीक्षा दे सकते हैं.

2. संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS)

CDS एग्जाम भी UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है. इसमें लिखित परीक्षा के अलावा SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना जरूरी है.

AFCAT  के लिए योग्यता के हिसाब से अलग-अलग ब्रांच में चयन होता है. फ्लाइंग ब्रांच के लिए ग्रेजुएशन (50% अंकों के साथ) + 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होनी चाहिए.

3. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)

ग्राउंड ड्यूटी (Technical): बी.टेक/बी.ई. (Aeronautical, Mechanical, Electronics) जरूरी है. वहीं ग्राउंड ड्यूटी (Non-Technical) के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

NCC स्पेशल एंट्री के जरिए वायु सेना में शामि होना है तो आपके पास NCC 'C' सर्टिफिकेट (एयर विंग) के साथ ग्रेजुएट (50% अंकों के साथ) होना चाहिए.

4. NCC स्पेशल एंट्री

20 से 24 वर्षीय महिला व पुरुष उम्मीदवा आवेदन कर सकते हैं.  इसमें पुरुषों को परमानेंट और शॉर्ट दोनों कमीशन मिलते हैं. महिलाओं को केवल शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है.

NCC 'C' सर्टिफिकेट धारकों को AFCAT के बिना AFSB इंटरव्यू और फिर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है.

अग्निवीर वायु योजना के तहत भी 12वीं पास या तीन साल का डिप्लोमा कर चुके युवा वायु सेना में शामिल हो सकते हैं. आवेदकों की उम्र 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए.

5. अग्निवीर वायु योजना (Agniveer Vayu)

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. हालांकि इसमें कार्यकाल 4 साल का होता है. इसके बाद 25% को स्थायी सेवा में लिया जा सकता है.

ध्या रहे वायु सेना के मेडिकल मानकों के अनुसार उम्मीदवार का फिट होना अनिवार्य है. फ्लाइंग ब्रांच में जाने के लिए पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट (PABT) और कंप्यूटराइज्ड पायलट सेलेक्शन सिस्टम (CPSS) पास करना जरूरी है.