12वीं पास के लिए नौसेना में शामिल होने का मौका, कोई फीस नहीं

8 Dec 2024

भारतीय नौसेना में शामिल होने का शानदार मौका है. इंडियन नेवी ने 10+2 बीटेक एंट्री (परमानेंट कमीशन) जुलाई 2025 बैच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इंडियन नेवी में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवा आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल बैच की कुल 36 रिक्तियों को भरा जाएगा.

उम्मीदवारों को JEEMAIN 2024 एंट्रेंस एग्जाम में नामांकित और उपस्थित होना चाहिए. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) में 70% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

इसके अलावा कक्षा 10 और कक्षा 12 स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी मांगी गई है.

इंडियन नेवी बीटेक जुलाई 2025 बैच के लिए आवेदकों का जन्म 02 जनवरी 2006 से 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ होना चाहिए.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगी.

इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

Credit: Credit name