इतने करोड़ के घर की मालकिन हैं कमला हैरिस! अकेले के पास है इतनी प्रॉपर्टी

04 Nov 2024

अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव की वजह से डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की काफी चर्चा हो रही है.

Credit: AP

ये तो आप जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप जाने माने कारोबारी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कमला हैरिस भी करोड़ों की मालकिन हैं. 

Credit: AP

कमला हैरिस के पास अमेरिका में कई घर हैं और वो करीब 8 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं यानी भारत के 70 करोड़ रुपये.

Credit: AP

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, कमला हैरिस और उनके Doug Emhoff के पास 8 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है, जो 2021 में 7 मिलियन डॉलर थी.

Credit: AP

कमला हैरिस के पास लॉस एंजेलेस में करोड़ों की कीमत वाला एक घर है. इसके अलावा उनके पास फंड, बॉन्ड आदि के रुप में संपत्ति है. 

Credit: AP

इससे पहले उन्होंने डीसी में दो बेडरुम का घर लिया था, जिसकी कीमत सिर्फ 1.8 मिलियन थी. ये भी 1.35 मिलियन के लोन के साथ लिया था.

Credit: AP

इसके साथ ही उनके पास सैन फ्रांसिस्को में एक अपार्टमेंट था, जिसे उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट के घर में शिफ्ट होने के बाद बेच दिया था. 

Credit: AP

अभी उनके पास लॉस एंजेलेस और डीसी में एक घर है. लॉस एंजेलेस का ये घर उनके पति ने 2012 में खरीदा था.

Credit: AP

ये घर 3500 स्क्वायर फुट का है और इस लॉकेशन में कई महंगे घर हैं, जहां कई सेलेब्रिटी रहते हैं. 

Credit: AP

इस घर में चार बेडरूम और एक पूल है. ये इस इलाके में लगी भयानक आग में सुरक्षित बच गया था और इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर बताई जाती है. 

Credit: AP