इस स्कूल में पढ़ते हैं करीना और सैफ के बच्चे, वायरल हुई जेह की एनुअल डे परफॉर्मेंस

19 Dec 2024

बॉलीवुड सिलेब्रिटी करीना कपूर और सैफ अली खान के बच्चे हमेशा से ही लाइमलाइट में रहते हैं. उनकी हर एक्टिविटी पर फैंस की नजर रहती है.

हाल ही में करीना और सैफ के छोटे बेटे जेह अली खान ने अपने स्कूल के एनुअल डे इवेंट में परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Video Credit: @itsmeletii Twitter

बता दें कि करीना कपूर खान के बेटे जेह अली खान, नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल में पढ़ते हैं. इस प्ले स्कूल को हाल ही में नीता अंबानी द्वारा बनाया गया है.

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल बांद्रा, मुंबई में एक फेमस संस्थान है. जो क्लास 1 से 7 के लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालय की शिक्षा देता है.

Credit: Facebook

एनएमजेएस में प्री-स्कूलर्स और किंडरगार्टन के लिए 30,000 वर्ग फुट की अलग सुविधा भी है.

Credit: DAIS

इसके अलावा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) भी चलाते हैं, जो क्लास 8 से 12 तक हाई स्कूल की शिक्षा देता है.

Credit: DAIS

करीना और सैफ के बड़े बेटे तैमूर अली खान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ते हैं.

रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई के नाम पर बने इस स्कूल में पढ़ाई के साथ ही बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज कराई जाती हैं.

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्प्लेक्स में स्थित है. इस स्कूल में LKG से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DAIS की फीस LKG-UKG के लिए ₹1,400,000 से लेकर 12वीं कक्षा के लिए ₹2,000,000 तक रही है.