हर भारतीय को जरूर जाननी चाहिए कारगिल युद्ध की ये 10 बातें

26 July 2024

Credit: Pinterest

हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में कारगिल दिवस मनाया जाता है.

Credit: Pinterest

कारगिल का पहला युद्ध 1965 में, दूसरा 1971  और तीसरा 1999 में हुआ था. 

Credit: Pinterest

आज ही के दिन भारतीय सेना के वीर जवानों ने टाइगर हिल, प्वाइंट 4875, प्वाइंट 5140 समेत सभी पहाड़ी चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद कराया था.

Credit: Pinterest

अभी कारगिल जिला लद्दाख में आता है,  कारगिल युद्ध के समय ये पूरा इलाका जम्मू-कश्मीर के अंदर आता था.

Credit: Pinterest

कारगिल युद्ध के समय कारगिल जिले का अधिकांश भाग पुरीग (Purig) के नाम से जाना जाता था.

Credit: Pinterest

कारगिल शब्द दो शब्दों के मेल से बना है, खार और आरकिल जिसका मतलब केंद्र होता है. 

Credit: Pinterest

कारगिल ब्लंडर नाम की किताब में बताया गया है कि कारगिल नाम के एक व्यक्ति ने इस क्षेत्र में जंगलों को साफ किया था. उसके नाम पर कारगिल नाम रखा गया.

Credit: Pinterest

1999 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना की  कार्यवाही को  'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) नाम दिया गया था.

Credit: Pinterest

कारगिल वॉर में भारतीय सेना को तीन टुकड़ियों में बांटा गया था. जिनके नाम अभिमन्यु, भीम और अर्जुन थे.

Credit: Pinterest

कैप्टन विक्रम बत्रा को इस युद्ध का हीरो कहा जाता है क्योंकि वे गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी दुश्मन के 5 लोगों को मार गिराया था. 

Credit: Pinterest

बत्रा की बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सर्वोच्च वीरता पुरस्कार Param Vir Chakra दिया गया.

Credit: Pinterest

कारगिल युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. उन्होंने ही  युद्ध जीतने के बाद ऑपरेशन विजय के सफल होने का ऐलान किया था.

Credit: Pinterest

कारगिल युद्ध के दौरान इजरायल ने गाइडेड एम्युनिशन और ड्रोन समेत अन्य मिलिट्री सप्लाय और इक्विपमेंट देकर भारत की काफी मदद की थी. 

Credit: Pinterest

कारगिल युद्ध में करीब 674 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, शहीदों में से  4 को परमवीर चक्र, 10 को महावीर चक्र और 70 को वीर चक्र दिया गया.

Credit: Pinterest