WhatsApp Image 2024 10 22 at 143914

भारत की वो नदी... जिसका एक बूंद पानी भी छूने से डरते हैं लोग

AT SVG latest 1

22 October 2024

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143957

भारत में कई सारी नदियां ऐसी हैं, जिसके जल को पवित्र माना जाता है. गंगा, यमुना सहित कई अन्य नदियों की पूजा भी की जाती हैं. वहीं एक ऐसी नदी भी है, जिसे इतना अपवित्र माना जाता है कि उसके पानी तक को छूने से लोग डरते हैं.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143936

जिस नदी के पानी तक को छूने से लोग डरते हैं. उस नदी का नाम कर्मनाशा है. यह नदी बिहार के कैमूर जिले से निकलती है और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, और गाजीपुर जिलों से होकर बहती है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143927

कर्मनाशा नदी का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है - कर्म और नाश. यानी जहां आपके कर्मों का यानी जितने अच्छे काम किये हैं, उनका नाश हो जाता है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143846

मान्यता है कि यह नदी शापित है और इसके कारण इस नदी के पानी में नहाने या इसका इस्तेमाल करने से लोगों के कर्म यानी पुण्य का नाश हो जाता है.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143831

कर्मनाशा नदी के शापित होने की वजह से ही लोग इससे दूर भागते हैं. इस वजह से लोग इस नदी के पानी को छूना तक पसंद नहीं करते हैं.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143819

कर्मनाशा नदी के शापित होने के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी है. मान्यता के अनुसार राजा हरिश्चंद्र के पिता राजा सत्यव्रत को विश्वामित्र ने अनुष्ठान कर सशरीर स्वर्ग भेज रहे थे.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143803

बीच रास्ते में ही इंद्र ने उन्हें रोक दिया. तब विश्वामित्र अपने तप के बल से उन्हें स्वर्ग भेजने पर अड़ गए. इस वजह से सत्यव्रत बीच में ही उल्टा लटक गए,  जो त्रिशंकु कहलाएं.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143900

स्वर्ग से उल्टा लटकने के कारण त्रिशंकु के मुंह से लार बह निकली. इसी लार से कर्मनाशा नदी का जन्म हुआ. मान्यता है कि कर्मनाशा नदी में नहाने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं.

Credit: AI

WhatsApp Image 2024 10 22 at 143914

कई सालों तक कर्मनाशा नदी, कोसी की तरह बिहार के लिए बाढ़ आपदा का कारण रही है. हर साल मानसून में यह नदी विकराल हो जाती है. (यहां इस्तेमाल की गई सभी फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं.)

Credit: AI