रैगिंग एक दंडनीय अपराध है, इस पर प्रतिबंध लगा है. हालांकि अगर जूनियर्स का इंट्रो, डांस कराना, मिमिक्री करना आदि जिससे किसी के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे और शारीरिक क्षति न हो.
रैगिंग का डर
कॉलेज के पहले दिन कॉन्फिडेंट रहना चाहिए. सिनियर्स आपको कुछ गलत करने को कहें तो उसे बिना डरे मना कर दें. चुनौतियों का निडर होकर सामना करें.
कॉन्फिडेंस बनाए रखें
किसी से भी बात करने में शर्माए नहीं, जब तक आप आगे बढ़कर बात नहीं करेंगे तब तक आप सामने वाले को नहीं जान पाएंगे. इसलिए आगे बढकर दोस्ती का हाथ बढ़ाएं.
आगे बढ़कर दोस्त बनाएं
कॉलेज का असली मजा कॉलेज कैंपस की मौज मस्ती में ही आता है. इसलिए जितना हो पहले दिन उतना समय कॉलेज कैंपस को जानने में बिताएं.
कैंपस को समय दें
कॉलेज में बात करते समय अपनी भाषा का ध्यान रखें. ऐसी बातों से बचें जो किसी धर्म, वर्ग या राज्य के खिलाफ हो.
भाषा व व्यवहार का ध्यान रखें
कॉलेज में लोग अगल-अलग स्टेट, भाषा, संस्कृति से होते हैं, जो आपसे अलग हो सकते हैं लेकिन पूरे सेशन में आपको उन्हीं के साथ पढ़ाई करनी है. इसलिए आप उनसे तालमेल बनाने की कोशिश करें.