क्यों बेड पर दिन के नाम लिखे चादर बिछा रहे लोग? वजह बड़ी मजेदार है

11 Feb 2025

Credit: Twitter (X)

अक्सर लोगों को ये शिकायत होती है कि सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई नहीं होती.

Credit:  Meta

इसके साथ ही पेशेंट के बेड की बेडशीट्स को कई दिनों तक चेंज नहीं किया जाता है.

Credit:  Meta

ऐसे में कई बार इमरजेंसी में मरीजों पुरानी या गंदी चादर पर ही अपना इलाज कराने को मजबूर होते हैं.

Credit:  Meta

लेकिन अब इस समस्या का समाधान केरल के अस्पताल प्रशासन ने कर ली है.

Credit:  Meta

दरअसल, केरल के सरकारी अस्पतालों ने रोजाना वार्ड में दिन (वार) के हिसाब से चादर बिछाने का फैसला किया है. 

Credit:  Meta

इस पूरे सिस्टम को मेंटेन करने के लिए कलर-कोड सिस्टम लागू किया गया है.

Credit:  Meta

केरल के सभी अस्पतालों में दिन के हिसाब से चादर बिछाए जाएंगे.

Credit:  Meta

जैसे- अगर सोमवार का दिन होगा तो चादर पर सोमवार लिखा होगा, इसी तरह हर दिन के हिसाब से चादरों को प्रिंट किया गया है.

Credit:  Meta

इसका मकसद मरीजों को बेहतर सुविधा देना है, ताकि मरीजों को सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक वातावरण मिल सकें.

Credit:  Meta

इस आइडिया को असम में भी फॉलो किया जा रहा है. असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि केरल के तर्ज पर असम में भी हर दिन के हिसाब से चादर बिछाने का ऑर्डर दिया गया है.

Credit:  Meta