बच्चों को पढ़ाने वाले खान सर खुद इस एंट्रेंस एग्जाम में हो गए थे फेल, जानिए कितने पढ़े-लिखे

10 Dec 2024

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अधिकतर कैंडिडेट खान सर को जानते ही हैं.

डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे.

खान सर उन लोगों में से एक हैं, जो बेहद कम फीस पर लोगों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं, इसके अलावा इनके पढ़ाने का अंदाज भी बेहद अलग है.

खान सर का जन्म जुलाई 1988 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.

खान सर एक मुस्लिम परिवार से हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के कंटेट को पढ़ाते हैं.

इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार, खान सर का असली नाम फैजल खान हैं, उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है, और भूगोल में मास्टर डिग्री है.

खान ने सर ने अपनी शिक्षा उत्तर प्रदेश के देवरिया के रमार मिशन स्कूल से की है. 8वीं पास करने के बाद उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने का मन बना लिया था.

हालांकि वे सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम में असफल रहे थे. इसके बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी की लेकिन इसमें भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

बता दें कि उन्होंने 10वीं की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम और 12वीं की स्कूलिंग हिंदी मीडियम स्कूल से की. 

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सांइस में ही पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है. वहीं, भूगोल विषय से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

खान सर अपने पढ़ाने के तरीके से छात्रों को इतना प्रभावित किया था कि कोचिंग के मालिक को डर था अगर उन्होंने कोचिंग छोड़ दिया तो छात्र भी वहां से क्लास लेना छोड़ देंगे.