'BPSC अभ्यर्थी दोबारा फॉर्म भर देंगे, आयोग एकबार...', बोले खान सर

28 Dec 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा के दिन (13 दिसंबर 2024) से बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं.

इस बीच, पटना के गर्दनीबाद धरना स्थल पर बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर अभ्यार्थियों के समर्थन में पहुंचे और BPSC पर जमकर हमला किया.

खान सर ने आरोप लगाया कि आयोग अपना CCTV फुटेज छुपा रहा है इसमें आयोग की मंशा संदेह में है.

उन्होंने कहा, 'बच्चों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, बच्चे किसी से घर, दुआर, जमीन-जायजात नहीं मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा अगर आयोग के पास पैसा नहीं है तो बच्चे पैसा देने के लिए तैयार हैं, ये लोग फॉर्म भर देंगे लेकिन एक बार इसका re-exam करा ले, इनकी मांग गलत नहीं है. इनकी एक ही गलती है कि ये निर्दोष हैं.

वहीं बीपीएससी ने परीक्षा पर लगे तमाम आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी.

आयोग ने कहा, "पेपर लीक के आरोप निराधार हैं. कुछ असामाजिक तत्व छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से संचालित की जा रही है."

ोपटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट