व्हाइट हाउस नहीं, यहां शपथ लेंगे ट्रंप! जिसमें हैं 540 कमरे, 600 खिड़कियां और...

20 Jan 2025

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने वाले हैं, वे जिस इमारत में शपथ लेंगे वो बेहद खास है.

Credit: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस इमारत में शपथ लेते हैं, उसे यूएस कैपिटल कहा जाता है.

Credit: Reuters

यूएस कैपिटल व्हाइट हाउस के सामने हैं और व्हाइट हाउस से कैपिटल तक की सड़क को पेलेंसीवेनिया एवेन्यू कहा जाता है.

Credit: AP

यूएस कैपिटल बिल्डिंग में 540 कमरे हैं और 658 खिड़कियां हैं. इसमें विजिटर्स के लिए खास हॉल है.

Credit: Pixabay

इसके साथ ही यहां ब्रूमिडी कॉरिडोर,  सुप्रीम कोर्ट चैंबर है, जिसमें कई ऐतिहासिक पेंटिंग और मूर्तियां  रखी हुई हैं.

Credit: Pixabay

इसके नॉर्थ विंग में सीनेट कक्ष है और साउथ विंग में प्रतिनिधि सभा और कांग्रेस लीडर्स के ऑफिस बने हुए हैं.

Credit: Reuters

तीसरे फ्लोर से विजिटर्स सीनेट की कार्यवाही देख सकते हैं. इसमें कैपिटल विजिटर सेंटर, सीनेट कार्यालय भवन, हाउस ऑफिस भवन भी बने हुए हैं.

साथ ही पूरे परिसर में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट, लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस, अमेरिकी बोटेनिक गार्डन और कैपिटल कैम्पस मैदान भी है.