10 Jul 2024
aajtak.in
जब भी बाइक या कार चलाते हैं तो इसमें गियर का अहम रोल होता है. यहां तक कि ट्रेन में भी गियर सिस्टम होता है. मगर क्या प्लेन में गियर होते हैं?
All Photos: Pixabay
इस सवाल का जवाब हां भी है और ना भी. दरअसल, प्लेन में जिन फंक्शन के लिए गियर का इस्तेमाल किया जाता है, वो कार या बाइक के इंजन की तरह काम नहीं करते हैं.
यानी प्लेन में कार या बाइक की तरह काम करने वाले गियर नहीं होते हैं और इंजन उस हिसाब से काम नहीं करता है. इसलिए टेक्निकल तौर पर प्लेन में अन्य वाहनों की तरह गियर नहीं होते हैं.
हालांकि, प्लेन में दो गियर होते हैं, जिन्हें लैंडिंग गियर कहते हैं. ये प्लेन को टेक-ऑफ करने और लैंडिंग करवाने का काम करते हैं. इनके काम करने का सिस्टम अलग होता है.
ये गियर एक तरह से मोड के रूप में काम करते हैं और प्रेशर कंट्रोल करके रखते हैं और प्लेन को हवा में उड़ने और उतरने में मदद करते हैं.
क्या होते हैं रिवर्स गियर?- प्लेन में कार की तरह रिवर्स गियर नहीं होते और प्लेन को पीछे करने के लिए रिवर्स थ्रस्ट या पुशबैक ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है.
इसमें इंजन के एग्जॉस्ट फॉरवर्ड हो जाते हैं. हवा में इसका इस्तेमाल प्लेन को पीछे करने के लिए बल्कि स्पीड को कंट्रोल करने, कचरा फेंकने, प्लेन को मोड़ने में किया जाता है.