By: Aajtak Education
हायर स्टडीज के लिए विदेश जाकर करना भारतीय छात्रों के लिए आम बात हो गई है. विदेश से पढ़ाई जाकर करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
विदेश मंत्रालय के तहत इमिग्रेशन ब्यूरो की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक 2022 में 7.50 लाख से अधिक भारतीय छात्रों ने पढ़ाई के लिए विदेश गए हैं. वहीं फरवरी 2023 में यह आंकड़ा 12 लाख हो गया है.
अगर आप या आपका बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता है तो जानिए वहां पढ़ाई करते हुए पैसे कैसे बचाए जा सकते हैं. जानें कुछ टिप्स-
पढ़ाई के लिए विदेश जाने से पहले अपने खर्चों का एक बजट तैयार करें. इसमें रहने, खाने-पीने, पढ़ाई की जरूरतों और जरूरी एक्टिविटीज को शामिल करें.
फॉरेन करेंसी के मूल्य बदलते रहते हैं और इससे आपके खर्चों पर असर पड़ सकता है. इसलिए, लोकल करेंसी में बदलने के लिए सही समय का चुनें.
विशेष रूप से विदेश में पढ़ रहे छात्रों को वहां दी जाने वाली स्कॉलरशिप और ग्रांट्स के बारे में जानें. इससे आपके ट्यूशन या रहने के खर्चों की भरपाई करने में मदद मिलेगी.
यूनिवर्सिटी हाउंसिंग या शेयर अपार्टमेंट जैसे ऑप्शनंस पर विचार करें, जो अक्सर होटल में रहने या प्राइवेट अपार्टमेंट किराए पर लेने की तुलना में ज्यादा किफायती होते हैं.
कुछ देशों में विदेशी छात्रों को काम करने की परमिशन होती है. अगर आपको अधिक समय हो और आपका वीजा काम करने के लिए परमिश देता है, तो आप किसी स्थानीय कंपनी में पार्ट-टाइम नौकरी ढूंढ सकते हैं.