8 Jul 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए रूस के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के दौरे के वजह रूस और भारत के रिश्तों की काफी चर्चा हो रही है.
All Photo Credit- Pixabay
इसी बीच, भारत और रूस के बीच होने वाले करोड़ों के ट्रेड की भी बात हो रही है. क्या आप जानते हैं रूस और भारत में कहां की करेंसी ज्यादा मजबूत है?
भले ही भारत, रूस से काफी आयात करता हो या फिर रूस कुछ मामलों में भारत से आगे हो, लेकिन भारतीय रुपया रूस की करेंसी से ज्यादा मजबूत है.
रूस की करेंसी का नाम रशियन रूबल है. रशियन रूबल भारत से ज्यादा नहीं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में थोड़ा कमजोर है.
आज (8 जुलाई) की रेट के हिसाब से भारत का एक रुपया वहां के 1.06 रुबल के बराबर है. वहीं, वहां एक रूबल की वैल्यू भारत के 0.95 पैसे के बराबर है.
अगर 100 रुपये के हिसाब से देखें तो भारत के 100 रुपये वहां के 105.69 रूबल की वैल्यू एक ही होगी.
ऐसे में अगर आप रूस जाते हैं तो भारतीय करेंसी से आप एक्सचेंज में ज्यादा रूबल हासिल कर सकते हैं.