30 March 2025
Photo Credit: Insta @mygovindia
Open AI के GPT-4 ने अपने GPT-4o मॉडल में एक नया नेटिव इमेज क्रिएशन फीचर Ghibli पेश किया है.
Photo Credit: Insta @mygovindia
‘4o इमेज जेनरेशन’ फीचर ने सोशल मीडिया पर Ghibli-स्टाइल पोर्ट्रेट का एक वायरल ट्रेंड शुरू कर दिया है, जिसमें अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर एनिमेटेड स्टाइल में तस्वीरें बना रहे हैं.
Photo Credit: Insta @mygovindia
My Gov India आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कई Ghibli स्टाइल में बनी फोटोज शेयर की हैं.
Photo Credit: Insta @mygovindia
Ghibli पोर्ट्रेंट एक खास तस्वीर होती है जो जापान के स्टूडियो Ghibli की स्टाइल में बनी होती हैं, जिसका इतिहास 40 साल पुराना है.
Photo Credit: Insta @mygovindia
1985 में हयाओ मियाज़ाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी द्वारा स्थापित, स्टूडियो Ghibli एक फेमस जापानी एनीमेशन स्टूडियो है.
Photo Credit: Insta @mygovindia
यह स्टूडियो इमोशनली आकर्षक स्टोरी प्रेजेंटेशन के साथ अपने हाथ से तैयार किए गए एनीमेशन के लिए जाना जाता है.
Photo Credit: Insta @mygovindia
'Ghibli' शब्द लीबियाई अरबी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है गर्म रेगिस्तानी हवा.
Photo Credit: Insta @mygovindia
Open AI के नए फीचर Image in ChatGPT से आप किसी भी फोटो को Ghibli एनीमे स्टाइल में बदल सकते हैं.
Photo Credit: Insta @mygovindia
Ghibli एनीमे स्टाइल में तस्वीरें बनाने के लिए आपको ChatGPT को जरूरी प्रॉम्प्ट देना होता है या फिर यूजर को एक फोटो अपलोड करनी होती है.
Photo Credit: Insta @mygovindia
उस फोटो को Ghibli एनीमे स्टाइल में बदलने के लिए कहना होता है.
Photo Credit: Insta @mygovindia
Open AI ने बुधवार (26 मार्च 2025) को यह फीचर ChatGPT फ्री, प्लस और प्रो यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है लेकिन फ्री यूजर अभी इस फीचर के जरिए Ghibli एनीमे स्टाइल में तस्वीरें नहीं बना पा रहे.
Photo Credit: Insta @mygovindia
हालांकि ChatGPT के जरिए Ghibli स्टाइल की फोटोज फ्री में बना सकते हैं. आपको बस चैटजीपीटी में कोई फोटो अपलोड करके Ghibli स्टाइल में कनवर्ट करने के लिए कहना होगा.
Photo Credit: Insta @mygovindia
Ghibli आर्ट स्टूडियो Ghibli की यूनिक स्टाइल फोटो पेस्टल, म्यूटेड कलर पैलेट और छोटी-छोटी डिटेल्स होती हैं.
Photo Credit: X@ShashiTharoor
यह विजुअल अपनी क्रिएटिविटी और स्टोरी पेश करने के तरीके के चलते एनीमे फैंस के बीच फेमस है.
Photo Credit: X@ShashiTharoor