कौन हैं राम मंदिर के मुख्य पुजारी? सेवा में बीते 31 साल, कभी ₹100 था वेतन

08 Dec 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस बीच मंदिर के मुख्य पुजारी के बारे में खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं उनके बारे में.

83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास, राम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. वे करीब 31 साल से मंदिर के मुख्य पुजारी के पद पर हैं.

कौन हैं राम मंदिर के मुख्य पुजारी?

फरवरी 1992 में जब विवादित स्थल होने के वजह से राम जन्मभूमि की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पास गई तो वहां पुराने पुजारी महंत लालदास को हटाए जाने की चर्चाएं थीं.

कैसे मिला था ये पद?

एक अन्य इंटरव्यू में आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया था कि उस समय भाजपा सांसद विनय कटियार, विश्व हिंदू परिषद के कुछ नेता, जिसमें विहिप के तत्कालीन प्रमुख अशोक सिंघल की सहमति से 1 मार्च 1992 को उनकी नियुक्ति हुई थी.

1 मार्च 1992 को हुई थी नियुक्ति

सत्येंद्र दास बताते हैं कि उन्होंने यहां 1975 में संस्कृत विद्यालय से आचार्य की डिग्री हासिल की थी.

आचार्य की है डिग्री

इसके बाद 1976 में उन्हें अयोध्या के संस्कृत महाविद्यालय में व्याकरण विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी मिल गई थी.

टीचर थे पुजारी सत्येंद्र दास

1992 में ​जब नियुक्ति हुई थी, तब आचार्य सत्येंद्र दास का वेतन 100 रुपये महीने था. साल 2018 तक केवल 12 हजार मासिक मानदेय उन्हें मिलता था.

कितना मिलता है वेतन?

2019 में रिसीवर व अयोध्या के कमिश्नर के निर्देश के बाद ये वेतन 13 हजार रुपये कर दिया गया.