DU से पढ़े अंकुर शिव भंडारी बनेंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर?

17 Oct 2024

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में इन दिनों कुलाधिपति (Chancellor) चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

यूनिवर्सिटी ने 38 फाइनलिस्ट उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयारी की है. लिस्ट में कई भारतीय मूल के उम्मीदवारों में से अंकुर शिव भंडारी के नाम ने सभी का ध्यान खींचा है.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

38 फाइनलिस्ट की लिस्ट में इंटरनेशनल एंटरप्रेन्योर के प्रोफेसर निरपाल सिंग पॉल भंगल और मेडिकल स्पेशलिस्ट प्रतीक तरवाड़ी भी शामिल हैं.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

ऑक्सफोर्स यूनिवर्सिटी चांसलर की रेस में सबसे आगे अंकुर शिव भंडारी (Ankur Shiv Bhandari) का नाम सबसे आगे चल रहा है.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

अंकुर का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई सेंट एंथनी सेकेंडरी स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 फरीदाबाद से की है.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (अब शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज) से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

साल 2001 में वे MBA करने UK चले गए और डीमोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी के लीसेस्टर बिजनेस स्कूल से डिग्री हासिल की. उन्होंने एमबीए के साथ टीचिंग में पोस्टग्रेजुएशन और लॉ में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

वे लंदन की वर्शिपफुल कंपनी ऑफ़ मार्केटर्स के लिवरीमैन भी हैं और प्रोफेशनली कई देशों में काम कर चुके हैं. अंकुर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले 17 साल से ब्रैकनेल में रह रहे हैं.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

चांसलर का पद मानद है और इसके लिए कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता. इस पद पर 21 वर्षों तक सेवा देने के बाद लॉर्ड पैटन 2024 के ट्रिनिटी टर्म के अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)

नए चांसलर का चुनाव यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और ग्रेजुएट्स द्वारा ऑनलाइन मतदान के माध्यम से किया जाएगा.

(Pic Credit: Insta @ankurshivbhandari)