उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. एक सरकारी गाड़ी के सामने फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की वजह से उन्हें फरवरी 2023 को निलंबित किया गया था.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
दरअसल, गुजरात विधानसभा के दौरान आईएएस अभिषेक की बतौर ऑब्जर्वर ड्यूटी लगी थी. इस दौरान एक सरकारी गाड़ी के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
हालांकि, उसके बाद उन्होंने नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया था. बाद में राज्य सरकार ने अधिकारी को निलंबित करके राजस्व परिषद से अटैच कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
अभिषेक सिंह का जन्म 22 अगस्त 1983 को यूपी के जौनपुर में हुआ था. उनके पिता भी आईपीएस ऑफिसर थे.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज के दिनों प्यार में धोखा मिलने के बाद उन्होंने खुद को संभाला और यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
अभिषेक साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी, उनकी 94वीं रैंक आई थी. तब उनके पिता ने उनसे आईएएस चुनने के लिए कहा था.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
अभिषेक ने साल 2012 में दुर्गा शक्ति नागपाल से शादी की थी, जो खुद भी एक आईएएस अफसर हैं. उन्होंने 2009 में 20वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और फिलहाल यूपी में बांदा की डीएम हैं.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
अभिषेक सिंह लंबे समय से एक्टिंग और म्यूजिक वीडियो में एक्टिव रहे हैं. एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह 'दिल तोड़ के' सॉन्ग से रातोरात सुर्खियों में आ गए थे.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
इसके बाद IAS अभिषेक को सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज में रिलीज हुए गाने 'तुझे भूलना तो चाहा...' में देखा गया.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के सीजन-2 में भी काम किया था.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
अभिषेक एक शॉर्ट फिल्म 'चार पंद्रह' में भी नजर आए हैं. जबकि इसी साल मार्च में वे गीतकार जानी के लिखे और हार्डी संधू के गाए गाने 'याद आती है' में अपनी अदाकारी दिखाते दिखे थे.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is
अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo Credit: insta@abhishek_as_it_is