aajtak.in
आपने कई लोगों को देखा होगा जो वक्त-वक्त पर अपने हाथ की उंगलियां चटकाते रहते हैं.
कई बार जब कोई लंबे वक्त से काम कर रहा होता, फोन इस्तेमाल कर रहा होता है तो थोड़ी देर बाद अपनी उंगलियां चटकाता है.
जब उंगलियां चटकती हैं तो उसमें से आवाज भी आती है. क्या आपने सोचा कि ये आवाज क्यों आती है?
कई लोगों को लगता है कि उंगलियां चटकाने पर जो आवाज आती है वो हड्डियों की होती है.
अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत है. आइए जानते हैं उंगलियां चटकाने पर क्यों होती है आवाज.
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस आवाज का मुख्य कारण शरीर में मौजूद सायनोवियल फ्लूइड ( Synovial Fluid) है.
जब हम अपनी उंगलियां चटकाते हैं तो हम अपने जोड़ों को खींच रहे होते हैं. ऐसा करने पर ज्वाइंट्स में मौजूद यनोवियल फ्लूइड के बुलबुले फूटते हैं.
जो आवाज हमें सुनाई देती है वो इन बुलबुलों के फूटने की ही आवाज होती है.