साउथ कोरिया में सरकार करवाती है हर लड़के की गैस चेंबर ट्रेनिंग! ये है वजह

08 Jan 2025

साउथ कोरिया में हर पुरुष को एक वक्त पर खास ट्रेनिंग से गुजरना होता है, जिस ट्रेनिंग में ये गैस चेंबर ट्रेनिंग भी शामिल है. 

AI Representative Image, Credit- Meta AI

कोरिया की सरकार की ओर से करवाई जाने वाली इस गैस चेंबर में रखकर ट्रेन किया जाता है. 

AI Representative Image, Credit- Meta AI

कोरिया में ये ट्रेनिंग कर चुके लड़कों ने एक पॉडकास्ट में बताया कि गैस चेंबर ट्रेनिंग काफी खतरनाक होती है. 

AI Representative Image, Credit- Meta AI

बता दें कि कोरिया में किसी भी पुरुष को एडल्ट होने के बाद आर्मी में जाना जरूरी है. शारीरिक रुप से कमजोर लोगों को भी आर्मी में जाना होता है, लेकिन वे ऑफिस में रहकर काम करते हैं.

AI Representative Image, Credit- Meta AI

आर्मी में जाने वाले हर शख्स की 5 हफ्ते की ट्रेनिंग होती है. इस ट्रेनिंग में बेसिक फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग, गन चलाने, बम चलाने का तरीका सिखाया जाता है. 

AI Representative Image, Credit- Meta AI

ऐसे में गैस सहने की पावर बढ़ाने के लिए गैस चेंबर में ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें कैमिकल के बीच रखा जाता है और मास्क के साथ रहना होता है. 

AI Representative Image, Credit- Meta AI

मास्क को बार-बार खोलकर गैस सहन करने की पॉवर सिखाई जाती है. इससे नाक, आंख सभी जगह से पानी निकलता है.इसे सबसे खतरनाक माना जाता है और लोग इससे ही डरते हैं. 

AI Representative Image, Credit- Meta AI