कोटा में छात्रों के सुसाइड पर रोकथाम लगाने के लिए कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा पर 2 महीने तक तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई थी.
अब प्रशासन ने एक बार फिर जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा पर रोक को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. हालांकि कोचिंग सेंटर्स के लिए 6 कड़े नियम भी बनाए गए हैं. जो इस प्रकार हैं-
1. कोचिंग संस्थानों में यदि क्लास रेगुलर चल रही है तो टेस्ट 21 दिन में और कोर्स पूरा होने पर टेस्ट 7 दिन में लेने होंगे.
2. टेस्ट के अगले दिन आवश्यक रूप से छुट्टी रखी जाएगी इस नियम को शक्ति से लागू किया जाएगा.
3. कोचिंग संस्थानों की ओर से होने वाले टेस्ट में स्टूडेंट की उपस्थिति उसकी इच्छा पर होगी, यह अनिवार्य नहीं होगा. यानी स्टूडेंट पर डिपेंड करेगा कि वह टेस्ट देना चाहे तो उसकी मर्जी नहीं कोई उसे फोर्स नहीं करेगा.
4. टेस्ट के बाद काउंसलिंग सेशन करना जरूरी होगा जो बच्चे एवरेज से नीचे कैटेगरी के हैं उनके लिए स्पेशल सेशन चलाया जाएगा.
5. टेस्ट के रिजल्ट तीन दिन बाद जारी करने होंगे.
6. टेस्ट के रिजल्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और इसे हर स्टूडेंट और पेरेंट्स को पर्सनली भेजा जाएगा रिजल्ट में रैंक सिस्टम को भी बंद कर दिया गया है.