By: Aajtak Education
कोटा, देश का बड़ा 'कोचिंग हब' माना जाता है, यहां से छात्रों का बड़ा कोटा से छात्रों का बड़ा जत्था टॉप करके IIT, NIT, AIIMS आदि सहित विभिन्न इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों में पहुंचता है.
लेकिन अब मासूम सपनों पर मौत का साया मंडरा रहा है. कोटा अब 'सुसाइड हब' बनता जा रहा है. साल 2021 में 20 छात्रों ने कोटा में खुदकुशी की थी जबकि इस साल 8 महीने में ही 20 छात्रों की मौत हो चुकी है.
पिछले 48 घंटों में दो छात्रों की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर है किया कोटा में ये क्या हो रहा है?
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मनजोत सिंह की 'आत्महत्या' का मामला सामने आया था, जिसमें अब 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है.
शनिवार को बिहार के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र भार्गव मिश्रा ने कोटा के महावीर नगर इलाके के एक पीजी में फांसी लगा ली, जिसके साथ इस साल छात्रों की मौत का आंकड़ा 20 हो गया है.
मनजोत सिंह और भार्गव मिश्रा, ये दोनों छात्र चंद महीनों (अप्रैल में) पहले ही बड़े सपने लेकर कोटा आए थे.
इससे पहले, इसी साल जून महीने तक 16 छात्रों ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया था. मई और जून में (दो महीनों में ही) 9 छात्रों ने खुदकुशी की थी.