न्याय की देवी की आंखों पर बंधी पट्टी, हाथ में तराजू और तलवार का क्या मतलब? जानिए

17 Oct 2024

मानव इतिहास (Indian History) में मिस्र, यूनान और रोमन युगों से न्याय की देवी (Lady Justice) का जिक्र आता रहा है जिनके एक हाथ में तलवार दूसरे हाथ में तराजू और आंखों पर पट्टी बंधी रहती थी.

Credit: Getty Images

दुनिया में कई देशों में इन्हीं पौराणिक किरदारों के आधार पर प्रचिलत न्याय की देवी की मूर्ति को माना जाता है, जिनका जिक्र न्यायालयों (Court rooms), न्याय पुस्तकों आदि में होता है.

Credit: Pixabay

हाल ही में भारत में सुप्रीम कोर्ट में 'न्याय की देवी' वाली प्रतिमा में बड़े बदलाव किए गए हैं. अबतक इस प्रतिमा पर लगी आंखों से पट्टी हटा दी गई है. 

Credit: Exclusive Photo Aajtak

वहीं, हाथ में तलवार की जगह भारत के संविधान की कॉपी रखी गई है.

Credit: Exclusive Photo Aajtak

क्या आप जानते हैं कि न्याय की देवी के हाथ में तलवार, आखों पर पट्टी और एक हाथ में तराजू होने का मतलब क्या है? आइए बताते हैं.

Credit: Pexels

न्याय की देवी (Lady Justice) के हाथ में तराजू और तलवार होने के साथ आंखों में पट्टी न्याय प्रणाली में नैतिकता के विशेष प्रतीक माने जाते हैं.

Credit: Pixabay

इनमें आंखों की पट्टी (Blindfold Lady Justice) की बात करें तो यह समानता (Equality) का प्रतीक है.

Credit: Pixabay

जिस तरह से ईश्वर सभी को एक रूप में ही देखता है, कोई भेदभाव नहीं करता है, उसी तरह न्याय की देवी भी अपने सामने किसी को बड़ा छोटा नहीं मानती.

Credit: Pixabay

न्याय की देवी (Lady Justice) के हाथ में तराजू की अवधारणा मिस्र संस्कृति से आई बताई जाती है.

Credit: Pixabay

मिस्र में तराजू ( Symbol of Scales) को न्याय का प्रतीक माना जाता है जो संतुलन का भी प्रतीक है.

Credit: Pixabay

यह तराजू दर्शाता है कि न्याय में एक पक्ष पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि दोनों पक्ष की समान रूप से (Balance) सुनवाई होती है.

Credit: Pixabay