कपड़े धोने से पहले नहीं देखा ये टैग तो पैसा बरबाद, जानिए क्या है इनका मतलब

04 Feb 2025

अक्सर लोगों की शिकयत होती है कि कई कपड़े धोने के बाद खराब हो जाते हैं और इसके लिए लोग कपड़े या उसे बनाने वाली कंपनी को दोष देते हैं.

Credit: Meta AI

लेकिन इसमें गलती उन लोगों की भी हो सकती है जिन्हें ये नहीं पता कि उस कपड़े को धोने का सही तरीका क्या है.

Credit: Meta AI

अगर आप कपड़े को धोने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो कपड़े पर लगे टैग को ध्यान से देखें. आइए आपको बताते हैं कि कपड़े को धोने का सही तरीका कैसे पहचाना जाता है.

Credit: Meta AI

अगर टैग पर बालटी के अंदर हाथ का निशान है तो इसका मतलब है कि कपड़े को आप हाथ से साफ कर सकते हैं.

Credit: Getty Images

इसके अलावा अगर केवल बालटी का निशान बना हुआ है तो इसका मतलब है कि इसे आपको केवल मशीन में धोना है. हाथ से रगड़ने पर यह खराब हो सकता है.

Credit: Getty Images

अगर टैग में एक गोले का निशान है तो मतलब कपड़े को आपको ड्रायक्लीन कराना होगा और अगर गोले के अंदर क्रॉस बना हुआ है तो मतलब ड्रायक्लीन कराने की जरूरत नहीं है.

Credit: Getty Images

अगर टैग पर प्रेस (Iron) का निशान है और उसपर तीन डॉट बने हुए हैं तो मतलब प्रेस को हल्का गर्म करके कपड़े पर चलाना है.

Credit: Getty Images

वहीं, अगर प्रेस पर एक डॉट बना हुआ है तो मतलब है कि प्रेस को तेज करके कपड़े की सिलबट हटानी है.

Credit: Getty Images

इसके अलावा अगर टैग पर एक चोकोर के अंदर गोला बना हुआ है तो मतलब कपड़े को मशीन में धोना है और मशीन में ही सुखाना है. धूप में कपड़ा नहीं डालना है.

Credit: Getty Images

और अगर इसी गोले के अंदर क्रॉस बना हुआ है तो मतलब है कि कपड़े को धूप में सुखा सकते हैं.

Credit: Getty Images

इसके अलावा अगर सिर्फ चोकोर बना हुआ है तो इसका मतलब है कि आप कपड़े को धूप, मशीन या छांव कैसे भी सुखा सकते हैं.

Credit: Getty Images