कहां और कैसे होती है  IAS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग

By Aajtak Education

09 March 2023

UPSC की तैयारी में जुटे एस्पिरेंट्स का सपना होता है LBSNAA एकेडमी पहुंचने का. यह वो एकेडमी है जहां IAS ऑफिसर्स की ट्रेनिंग होती है.

इसका पूरा नाम है 'लाल बहादुर शास्‍त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेशन'. यह उत्‍तराखंड के मसूरी में स्थित है.

एकेडमी में दिन की शुरूआत सुबह 6 बजे से होती है. 1 घंटे की फिजिकल ट्रेनिंग के बाद दिनचर्या के बाकी काम शुरू होते हैं.

9 बजे से एकेडमिक सेशंस शुरू हो जाते हैं. हर सेशन 55 मिनट का होता है और 5 से 6 सेशन में ट्रेनिंग चलती है.  शाम के समय कैंडिडेट्स खेलकूद, घुड़सवारी आदि कर सकते हैं.

ट्रेनिंग के पहले चरण में कैंडिडेट्स को राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों से मिलना होता है.

कैंडिडेट्स का 1 वर्ष का जिला प्रशिक्षण भी होता है जिस दौरान वे जिले के पदाधिकारियों से मिलते हैं, इससे पहले 2 मॉड्यूल में ट्रेनिंग दी जाती है.

एक विंटर एकेडमिक टूर होता है जिसके बाद संसदीय अध्‍ययन ब्‍यूरो का एक सप्‍ताह का प्रशिक्षण होता है. इस दौरान संसद के कामकाज की जानकारी मिलती है.

दूसरे चरण की ट्रेनिंग थीम बेस्‍ड होती है. इसमें नीति निर्माण, राष्‍ट्रीय सुरक्षा, कानून व्‍यवस्‍था, शहरी प्रबंधन और अन्‍य सब्‍जेक्‍ट्स की ट्रेनिंग होती है.

एकेडमी का अपना एक एंथम है जिसे मशहूर बंगाली संगीतकार अतुल प्रसाद सेन ने कंपोज़ किया है.