दुनिया में सुंदर महिलाओं के लिए फेमस, मोसाद एजेंट्स का गढ़... कुछ ऐसा है लेबनान!

24 Sep 2024

पेजर अटैक के बाद अब लेबनान पर इजरायल की ओर से हमले जारी हैं. इन अटैक के बाद लेबनान चर्चा में है.

Credit: Pixabay

अगर आबादी के हिसाब से देखें तो लेबनान भारत की राजधानी दिल्ली से भी काफी छोटा है. आज जानते हैं लेबनान से जुड़ी खास बातें...

Credit: Pixabay

लेबनान और इजरायल संबंधों के अलग बात करें तो ये काफी खुबसूरत देश है, जहां सिर्फ करीब 60 लाख लोग रहते हैं. वैसे 1975 से 90 के दशक तक लेबनान ने एक गृहयुद्ध देखा है.

Credit: Meta AI

दुनियाभर की कई रिपोर्ट्स में लेबनान की महिलाओं को सबसे खुबसूरत माना गया है. अक्सर सुंदर महिलाओं के मामले में लेबनान का नाम टॉप 10 देशों में आता है.

Credit: Meta AI

इसके साथ ही लेबनान को मोसाद का गढ़ माना जाता है, क्योंकि मोसाद लेबनान में हायरिंग करता है. वहां के लोग हिजबुल्लाह से जुड़ी जानकारी उन तक पहुंचाते हैं. 

Credit: Meta AI

कई मोसाद एजेंट यहां एक्टिव हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. वैसे मिडिल ईस्ट में वो व्यापार का केंद्र रहा है.

Credit: Pixabay

यहां कई पर्वत श्रृंखलाएं हैं, जो इसकी खुबसूरती को बढ़ाती है. इतना छोटा देश होने के बाद भी यहां पांच यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं.

Credit: Pixabay