एक सेल्स गर्ल ने हिज्बुल्लाह को ऐसे बेचे थे 5000 पेजर, जिनमें हुआ ब्लास्ट!

06 Oct 2024

पेजर अटैक के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर मोसाद ने कैसे इतना बड़ा ऑपरेशन किया? इसे लेकर कुछ खुलासे हो रहे हैं. 

Credit: Meta AI

अब सामने आया है कि हिज्बुल्लाह को पेजर बेचने में एक सेल्स गर्ल का हाथ था, जिसने एक रणनीति से इसे हिज्बुल्लाह को बेचा था.

Credit: AP

बताया जा रहा है कि एक सेल्स गर्ल ने ये डील करवाई थी, जो हिज्बुल्लाह की ट्रस्टेड कंपनी से जुड़ी थी. बता दें कि इस सेल्स गर्ल की राष्ट्रीयता आदि की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

Credit: AP

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये महिला पहले एक ताइवान की कंपनी में सेल्स गर्ल थी, जिसने पहले अपनी एक कंपनी बनाई थी. 

Credit: AP

इसके बाद पेजर बेचने के लिए एक लाइसेंस खरीदा और फिर 2023 में हिज्बुल्लाह को पेजर AR924 खरीदने के लिए प्रस्ताव दिया. 

Credit: AP

ये पूरा खेल 10 सालों से चल रहा था. इसके बाद सेल्स गर्ल ने हिज्बुल्लाह को अपनी कंपनी के बड़ी बैटरी वाले प्रोडक्ट खरीदने के लिए राजी किया. 

Credit: AP

सेल्स गर्ल ने AR924 के लिए कहा था कि इसकी बैटरी ज्यादा चलेगी और केबल से चार्ज हो सकता है. ऐसी तारीफ के जरिए पेजर बेचे गए थे.

Credit: Meta AI

खास बात ये है कि पेजर में कुछ छिपाया गया है, इसकी जानकारी मार्केटिंग ऑफिशियल के पास भी नहीं थी. 

Credit: AP