2000 रुपये की शराब की बोतल बिकने पर दुकानदार को कितना प्रॉफिट होता है?

22 FEB 2025

दुकान से शराब खरीदते समय अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि वे दो हजार रुपये की बोतल खरीद रहे हैं, उसमें से दुकानदार को कितना बचता है.

तो आइए आपको बताते हैं कि दुकानदार की कितनी कमाई होती है और सरकार कितना रखती है.

अधिकतर आइटम पर जीएसटी प्रणाली के जरिए टैक्स लिया जाता है, लेकिन शराब के साथ ऐसा नहीं.

जैसे हर राज्य में शराब की बोतल के प्राइस अलग होते हैं, इसी तरह हर राज्य में शराब की बोतल पर टैक्स भी अलग-अलग लगता है.

शराब की बोतल पर एक्साइस ड्यूटी और वैट (Value Added Tax) लगता है.

हर राज्य की पॉलिसी अलग होती है लेकिन अगर ओवरऑल देखें तो दो हजार रुपये की बोतल पर 30 से 35 प्रतिशत टैक्स लगता है.

यानी समझ लीजिए बोतल की आधी से थोड़ी कम कीमत सरकार रख लेती है. उसके बाद थोड़ा खर्चा ट्रांसपोर्टेशन का आता है फिर बचा हुआ पैसा दुकानदार रखता है.

हालांकि, विदेशी और देसी शराब की बोतल पर लगने वाला टैक्स रेट अलग हो सकता है.