NIRF रैंकिंग में ये हैं देश के टॉप एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स

By: AajTak Education

05 June 2023

नेशनल इंस्टिट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने आज 05 जून को देश के टॉप शैक्षणिक संस्‍थानों की लिस्‍ट जारी की है.

लिस्‍ट में इस साल फिर से IIT मद्रास पहले नंबर पर है. इसे ओवरआल कैटेगरी में बेस्‍ट इंस्टिट्यूट पाया गया है.

रैंकिंग में दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc) रहा है.

IIT दिल्‍ली को एनआईआरएफ रैंकिंग में तीसरा स्‍थान मिला है.

चौथी पोजिशन पर IIT कानपुर रहा है.

बेस्‍ट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की लिस्‍ट में AIIMS नई दिल्‍ली को पांचवा स्‍थान मिला है.

नंबर 6 पर IIT खड़गपुर को स्‍थान मिला है.

लिस्‍ट में नंबर 7 पर IIT रुड़की को रखा गया है.