NEET के बिना भी कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई, ये हैं कोर्स

By Aajtak.Education

12 February, 2023

मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम पास होना चाहिए, यह जरूरी नहीं है. 

अगर 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स (PCB/PCM) विषय थे तो आप बिना नीट दिए कई मेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं.

B.Sc. Nursing: 12वीं के बाद आप बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं. यह चार साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है.

नर्सिंग के लिए वैसे तो नीट अनिवार्य नहीं है लेकिन अब कई राज्यों में नीट स्कोर के माध्यम से भी बीएससी नर्सिंग एडमिशन होने लगे हैं.

B.Sc. न्यूट्रिशन और डाइटिशियन/ह्यूमन न्यूट्रिशन/फूड टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए भी NEET जरूरी नहीं है. यह 3 से 4 साल का कोर्स है.

B.Sc. Biotechnology: 12वीं के बाद बिना नीट क्वालीफाई किए बीएससी यह अच्छा ऑप्शन है, जो 3 से 4 साल में पूरा होता है.

B.Sc. Agriculture Science: BSc एग्रीकल्चर 4 साल का अंडर ग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स है. 

BSc एग्रीकल्चर के लिए नीट जरूरी नहीं है, हालांकि कई कॉलेज इसका एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने लगे हैं.