लोहड़ी में ल, ओह और ड़ी का क्या है मतलब, जानिए

13 Jan 2025

लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है.

Credit: PTI

मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में यह त्योहार धूमधाम ने सेलिब्रेट होता है.

Credit: PTI

इस दिन लोग शाम के समय पवित्र अग्नि जालते हैं फिर उस अग्नि में मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वे, मक्के आदी को समर्पित किया जाता है. 

Credit: PTI

Credit: PTI

क्या आप जानते हैं कि लोहड़ी शब्द का अर्थ क्या है? आइए आपको बताते हैं.

Credit: PTI

इस खास पर्व के नाम लोहड़ी का अर्थ है- ल (लकड़ी), ओह (गोह मतलब सूखे उपले) और ड़ी (रेवड़ी).

Credit: PTI

इसलिए इस दिन मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वे, मक्के को लोहड़ी की आग पर से वारना करके खाने की परंपरा है.

Credit: PTI