13 Jan 2025
लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है.
Credit: PTI
मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में यह त्योहार धूमधाम ने सेलिब्रेट होता है.
Credit: PTI
इस दिन लोग शाम के समय पवित्र अग्नि जालते हैं फिर उस अग्नि में मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वे, मक्के आदी को समर्पित किया जाता है.
Credit: PTI
Credit: PTI
क्या आप जानते हैं कि लोहड़ी शब्द का अर्थ क्या है? आइए आपको बताते हैं.
Credit: PTI
इस खास पर्व के नाम लोहड़ी का अर्थ है- ल (लकड़ी), ओह (गोह मतलब सूखे उपले) और ड़ी (रेवड़ी).
Credit: PTI
इसलिए इस दिन मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वे, मक्के को लोहड़ी की आग पर से वारना करके खाने की परंपरा है.
Credit: PTI