KG से लेकर PG तक फ्री पढ़ाई, सपा सरकार ने घोषणा पत्र में शिक्षा को लेकर किए ये वादे

10 April 2024

उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन की अगुवाई कर रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए आटा और डेटा के अधिकार की बात की और शिक्षा का भी जिक्र किया है.

सपा ने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. सपा ने घोषणा पत्र में लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा देने की बात कही है.

सपा ने पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का वादा किया है.

सपा के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू करने का वायदा किया गया है. यह भी वायदा किया गया है कि पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा.

सपा ने यह वायदा भी किया है कि संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा.