20 Feb 2025
लंदन की एक कंपनी के HR एथन मूनी ने हायरिंग का एक किस्सा शेयर किया है.
दरअसल, कंपनी के एचआर ने एक शख्स का इंटरव्यू लिया था, इंटरव्यू का बस लास्ट राउंड बचा था और फिर उसकी ज्वॉइनिंग होने वाली थी.
लेकिन शख्स ने आखिरी समय में एचआर को मैसेज किया और कहा कि वे अब इंटरव्यू देने नहीं आएगा क्योंकि उसने दूसरी कंपनी ज्वॉइन कर ली है.
इस बात पर एचआर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने की-बोर्ड के दो टुकड़े कर दिए.
कंपनी के एचआर, रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट एथन मूनी ने अपने लिंकिडन अकाउंट पर यह किस्सा शेयर किया है.
उन्होंने लिखा, उम्मीदवार को सुबह 9:30 बजे दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आया.
इसके बजाय, आधे घंटे बाद, उम्मीदवार ने मैसेज किया कि उसने कहीं और नौकरी ज्वॉइन कर ली है.
इसके बाद रिक्रूटर ने लिखा कि कौन कहता है कि एचआर को फर्क नहीं पड़ता.
रिक्रूटर के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एचआर पर भी कभी कोई भरोसा नहीं करता है.
दूसरे ने लिखा ये कि अगर आप इतने गुस्से वाले हैं तो कोई कर्मचारी कैसे आपके साथ काम करेगा.