IRS श्रद्धा की इन खासियतों पर फिदा हुए थे '12th फेल' IPS मनोज शर्मा

2 Nov 2023

IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म '12th फेल' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच उनकी सफलता की कहानी के साथ उनकी लव स्टोरी की भी खूब चर्चा हो रही है.

मनोज और श्रद्धा की लव स्टोरी

अपनी लव लाइफ के बारे में IPS मनोज शर्मा का कहना है, "अक्सर कहा जाता है कि अगर आप अपना करियर बनाने के फेस में लड़की के प्यार में पड़ गए तो लक्ष्य से भटक जाओगे. लेकिन श्रद्धा मेरी जिंदगी में प्रेरणा बनकर आईं हैं."

मनोज और श्रद्धा की लव स्टोरी की शुरुआत UPSC की तैयारी करने के दौरान दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुई थी. 

मनोज की हिंदी साहित्य पर अच्छी पकड़ थी. वहीं श्रद्धा को किसी ऐसे दोस्त की तलाश थी, जो उनकी हिंदी को मजबूत कर सके और इस तरह दोनों की पहली मुलाकात हुई. 

मनोज पहली मुलाकात में ही श्रद्धा को दिल दे बैठे थे. वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. वहीं मनोज मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक छोटे से गांव से हैं.

श्रद्धा काफी संपन्न परिवार से हैं, जबकि मनोज गरीब परिवार से थे, लेकिन कहते हैं ना प्यार अमीरी-गरीबी नहीं देखता. मनोज दिल्ली में अपना खर्चा चलाने के लिए अमीरों के कुत्तों को टहलाने का काम करते थे, जब ये बात श्रद्धा को पता चली तो वो भी उनके साथ जाने लगीं. 

श्रद्धा ने यूपीएससी की तैयारी में भी मनोज की बहुत मदद की थी. वो मनोज के लिए नोट्स बनाती थी और उन्हें हर दिन पढ़ाई के लिए टास्क देती थी. यही कारण था कि मनोज अपने आखिरी अटेंप्ट में एग्जाम क्लीयर कर पाए. 

मनोज ने जब श्रद्धा को प्रपोज किया, तो पहले उन्होंने मना कर दिया था. इस पर मनोज ने उनसे कहा कि अगर तुमने हां कर दिया तो तुम्हारे लिए दुनिया बदल देंगे और बाद में मनोज ने ऐसा ही किया.

श्रद्धा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं. सिविल सर्विसेज में जाने से पहले वो आयुर्वेदिक डॉक्टर थीं. लेकिन समाज के लिए कुछ करने की चाह से उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का सोचा और अपने आखिरी अटेंप्ट में वो पास हो गईं.

श्रद्धा IRS ऑफिसर बनने के पहले उत्तराखंड में डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट पर भी रह चुकी हैं. 

मनोज के यूपीएससी क्लीयर होते ही श्रद्धा के घरवालों ने दोनों के रिश्ते को रजामंदी दे दी और आखिरकार दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली, उनके दो बच्चे हैं.