मध्य प्रदेश बोर्ड में इस तारीख से शुरू होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम, जारी हुई डेटशीट

19 Nov 2024

मध्य प्रदेश से 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है. एमपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए होने वाले प्री बोर्ड एग्जाम के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है.

टाइम टेबल के अनुसार राज्यभर में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्री बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 जनवरी से की जाएगी.

दसवीं कक्षा के लिए पहला पेपर हिंदी का वहीं 12वीं कक्षा के लिए पहला पेपर फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का होगा.

दसवीं का अंतिम पेपर 22 जनवरी को और 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 24 जनवरी को संपन्न करवाया जाएगा.

ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध टाइम टेबल के अनुसार हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक किया जाएगा.

इसके अलावा हायर सेकेंडरी सर्टिफकेट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा.

इन सबके अलावा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई/ द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च तक एवं द्वितीय वर्ष के लिए 27 से 6 मार्च तक करवाया जायेगा.

परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखी गई है. हालांकि एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को 8 बजे से एंट्री मिलने लगेगी.