26 Feb 2025
महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड सिलेब्रिटी कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, कैलाश खेर, विवेक ओबेरॉय पहुंच थे. इसके अलावा तस्वीरों में इनके साथ ईशा अंबानी भी नजर आई थीं.
इन्हीं तस्वीरों में कटरीना कैफ के साथ केसरिया रंग की साड़ी पहने, खुले बालों में, माथे पर बिंदी लगाए और चेहरे पर मुस्कान के साथ साध्वी भगवती सरस्वती भी दिखीं.
महाकुंभ मेले में इस साल, कई सेलिब्रिटीज, राजनेताओं और व्यवसायी टायकून भी साध्वी भगवती सरस्वती के साथ नजर आए हैं.
इस बीच आइए आपको बताते हैं कि साध्वी भगवती सरस्वती कौन हैं.
साध्वी भगवती सरस्वती का जन्म लॉस एंजिल्स, अमेरिका में हुआ था. वे 1996 में भारत यात्रा पर आईं.
1999 में उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से दीक्षा ली और सांसारिक जीवन को त्यागकर साध्वी बन गईं.
वे परमार्थ निकेतन के शिविर में नियमित रूप से प्रवचन और सत्संग करती हैं.
साध्वी भगवती सरस्वती परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक भी हैं.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर दलाई लामा, प्रिंस चार्ल्स और राष्ट्राध्यक्षों के साथ अपने विचार शेयर किए हैं.
उनके सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है.
साध्वी भगवती सरस्वती अधिकांश समय ऋषिकेश में बिताती हैं और कई मानवता से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन करती हैं.
उनकी वेबसाइट के अनुसार, वह डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं, जो नि:शुल्क स्कूल, व्यावासिक प्रशिक्षण जैसे कई कार्यक्रम चलाते हैं.
साध्वी भगवती सरस्वती मूल रूप से लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया की रहने वाली, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की और मनोविज्ञान में पीएचडी की हुई है.