13 Jan 2025
पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे.
Credit: ITG
13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा. इस साल के महाकुंभ की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद के कंधों पर है.
Credit: ITG
विजय किरण आनंद की नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल से इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की पूरी उम्मीद है.
Credit: Hotel Pride Inn X
IAS विजय किरण आनंद कौन हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं.
Credit: Facebook
विजय किरण आनंद 2009 बैच यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई भी की हुई है.
IAS विजय किरण आनंद की पहली पोस्टिंग ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुई थी. यहां उन्होंने दो साल तक अपनी सेवाएं दीं.
Credit: Instagram
इसके बाद उनका ट्रांसफर चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर यूपी के बाराबंकी जिले में हुआ. इसके बाद जिला कलेक्टर के पद पर उन्होंने मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद, बिजनौर, वाराणसी और शाहजहांपुर में काम किया.
Credit: Facebook
विजय किरण आनंद 2017 में माघ मेला और 2019 में अर्द्ध कुंभ के मेला अधिकारी रह चुके हैं.
इस साल भी विजय किरण आनंद महाकुंभ 2025 के मेला मुख्य अधिकारी हैं.
Credit: ITG
उनकी कुशलता और अनुभव को देखते हुए, उन्हें जुलाई 2024 में महाकुंभ 2025 का मेलाधिकारी नियुक्त किया गया था.
Credit: ITG