कुंभ में बने इन पुल में क्या भरा है? जिन पर चलकर जा रहे करोड़ों लोग

28 Jan 2025

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और साधुओं की सुविधा के लिए पांटून पुल बनाए गए हैं. इन पुलों को बनाने में एक हजार लोगों ने 10 घंटे का समय लिया है. 

इन पुलों के माध्यम से करोड़ों लोग प्रयागराज में गंगा पार कर रहे हैं. यह पुल सिलेंडर जैसे गोल और काले होते हैं, और उनके ऊपर एक सड़क बनी होती है. इन पुलों को पीपा पुल भी कहा जाता है.

Image: PTI

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर ये अनोखे पुल बनते कैसे हैं इनके अंदर क्या होता है? आइए हम आपको बताते हैं.

Image: PTI

ये पांटून पुल (Pantoon Bridge) 2500 साल पहले (480 ईस्वी पूर्व) फारसी इंजीनियरों ने तैयार किए थे.

Image: India Today

पांटून पुल के सभी सिलेंडर आपस में बांधा जाता है और फिर इनके ऊपर गाटर सेट किए जाते हैं. इनमें लॉक लगाने की व्यवस्था होती है.

Image: PTI

नट बोल्ट से इन्हें बांधा जाता है फिर इसके बाद हाइड्रा के जरिए नदी में धकेल दिया जाता है.

Image: PTI

इंजीनियर तमाम चीजों को देखकर इसे बनाते हैं. इसके अंदर कुछ भी भरा नहीं होता, बस हवा होती है.

बड़ी-बड़ी नाव जिस मॉडल पर बनती है, उसी तरह से यह भी बनते हैं. इसलिए ज्यादा वजन के बावजूद यह नहीं डूबते.

पांटून के दोनों तरफ 20-20 मीटर लंबे मोटी रस्सी से लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा पानी में डाल दिया जाता है. यह हिस्सा मिट्टी में समा जाता है जिससे पांटून इधर-उधर नहीं जाता.

Image: PTI

इसके चारों तरफ लोहे के ऐंगल भी लगाए जाते हैं और लकड़ी भी लगाई जाती है. इसके बाद पुल को तारों से कसा जाता है.

Image: PTI

पांटून पुल लगभग पांच टन तक का भार उठा सकते हैं.

Image: PTI