17 jan 2025
भारत के अलग-अलग शहरों से लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं.क्या आप भी वहां जाने का प्लान बना रहे हैं?
Credit: PTI
जो भी लोग कुंभ में जाने का प्लान बना रहे हैं, उनके मन में सवाल है कि आखिर कुंभ में रहने की क्या व्यवस्था है? क्या वहां टेंट बुक करना है जरूरी?
Credit: PTI
पहले तो आपको बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको टेंट बुक ही करना होगा. आप टेंट के अलावा होटल, गेस्ट रुम, हॉस्टल, धर्मशाला, होम स्टे, किसी शिविर आदि में भी रह सकते हैं.
Credit: PTI
दरअसल, जो टेंट सिटी है या जहां टेंट बने हैं, वो संगम के पास ही है. यहां से आपको संगम जाने में आसानी रहती है.
Credit: PTI
इसके अलावा जो होटल आदि हैं, वो संगम क्षेत्र से अलग हैं. यहां से आपको पहले संगम क्षेत्र में जाना होगा और फिर स्नान करना होगा.
Credit: PTI
टेंट्स में कई तरह की कैटेगरी हैं, जो आप 4-5 हजार रुपये से लेकर डेढ़ दो लाख रुपये तक बुक कर सकते हैं. शाही स्नान के दिन इनके रेट काफी ज्यादा होंगे.
Credit: PTI
क्यों महंगे हैं टेंट? टेंट के महंगे होने का कारण ये है कि ये संगम क्षेत्र में हैं और इसमें रहकर आप संगम, कुंभ का अच्छे से मजा ले सकते हैं. वहां की वाइब में रह सकते हैं.
Credit: PTI
कितना चलना होता है? अभी लोगों को आम दिन करीब 4-5 किलोमीटर तक चलना होगा, जबकि शाही स्नान के दिन 10 किलोमीटर तक वॉक करनी पड़ सकती है.
Credit: PTI