17 Jan 2025
साधुओं के लंबे बालों को जटाएं कहा जाता है. साधुओं के बालों को लंबा रखने का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है.
Image: Getty Images
हिंदु कहानियों के अनुसार, भगवान शिव के बाल ऐसे ही हुआ करते थे जैसे अब साधुओं के हैं, उनके इन बालों को जटाएं कहा जाता था.
Image: AFP
आज के जमाने में इन जटाओं को 'DreadLocks' के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा अफ्रीका में इस हेयरस्टाइल का काफी ज्यादा चलन है.
Image: Reuters
कुछ लोगों के बाल पैदाएशी ऐसे होते हैं और कुछ लोग बाद में ड्रेड लॉक्स करवा लेते हैं.
Reuters
मशहूर सिंगर बॉब मार्ले का हेयरस्टाइल में ड्रेड लॉक्स ही थे. उनसे प्रेरित होकर उस समय कई फैंस ने ड्रेड लॉक्स करवा लिए थे.
Reuters
अगर बालों को सालों तक संवारा ना जाए और ना ही इनमें कोई तेल या शैम्पू लगाया जाए तो यह ड्रेड लॉक्स में बदल जाते हैं.
Image: Getty
अगर आप किसी सैलून में जाएं तो वहां भी अपने बालों के ड्रेड लॉक्स करवा सकते हैं. हेयर पिन की मदद से आपके बाल ड्रेड लॉक्स में कन्वर्ट किए जा सकते हैं.
Image: Getty