क्या है Evacuation टीम, जो महाकुंभ में कंट्रोल करेगी करोड़ों की भीड़

29 Jan 2025

महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई है. मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए बुधवार रात से ही भक्तों का सैलाब संगम तट पर उमड़ा था.

तभी भीड़ की वजह से भगदड़ मची. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस भगदड़ की वजह से आज के अमृत स्नान कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस और सशस्त्र बल काम में जुट गए हैं.

घाटों पर भीड़ न जमा हो, इसके लिए इवैक्युएशन टीम तैयार की जा रही है. यह गैंग महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ को कंट्रोल करेगी.

इवैक्युएशन टीम क्या है और कैसे काम करती हैं, आइए समझते हैं.

इवैकुएशन टीम में कुछ लोग शामिल किए जाते हैं. आपातकाल की स्थिति में यह टीम लोगों को सेफ जगह ले जाने में मदद करती है.

आपातकाल के दौरान लोगों को एक इमारत या क्षेत्र से बाहर निकालने में मदद करने के लिए प्रशिक्षित होती है. इस टीम को खास ट्रेनिंग दी जाती है.

इवैकुएशन टीमों को आग, भीड़, इमारत गिरना या अन्य आपातकालीन स्थितियों के दौरान बुलाया जाता है.

प्रयागराज के कुंभ मेले में भीड़ की कंट्रोल और लोगों को सेफ जगह पहुंचाने या घाटों से भीड़ की सुरक्षित निकासी के लिए इवैकुएशन टीम को बुलाया गया है.

Pictures Credit: PTI