IIT, NIT या IIM से नहीं, यहां से पढ़ाई करके मिला 1.25Cr का पैकेज

By: Aajtak Education

06 अगस्त 2023

विश्वभर की बड़ी कंपनियां हर वर्ष बड़े कॉलेजों में जाकर अच्छे बड़े पैकेज में बच्चो का प्लेसमेंट करती है जिन्हें लाखो करोड़ों रुपये ऑफर किए जाते हैं.

देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में लाखों का पैकेज वाले छात्र अकसर देश के मशहूर बड़े कॉलेज IIT, IIM और NIT से आते हैं. लेकिन इस बार की कहानी अलग है.

महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले छात्र अनुराग मकाडे को ऐमेज़ॉन कंपनी में 1.25 करोड़ रुपये (सालाना) का पैकेज मिला है.

अनुराग ने किसी आईआईटी, आईआईएम या एनआईटी नहीं, बल्कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नलॉजी (IIIT) प्रयागराज से बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी काबि‍लियत के दम पर इतना बड़ा सैलरी पैकेज हासिल किया है.

उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट पर अपने उपलब्धि शेयर करते हुए बताया कि फ्रंट एंड इंजीनियर के तौर पर उन्होंने ऐमेज़ॉन ज्वाइन किया है. 

बता दें कि इस साल अनुराग के अलावा IIIT इलाहाबाद के ही छात्र प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल से 1.4 करोड़ का पैकेज मिला है.

इसके अलावा IIIT में इस वर्ष कई छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ नौकरियां मिली हैं. इसमें 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. (फोटो सोर्स- फेसबुक)